Sheher by Ramil Ganjoo
Sheher by Ramil Ganjoo

Sheher

Ramil Ganjoo * Track #2 On Khaak

Sheher Lyrics

["Shehar" के बोल]

[Verse 1]
कभी जो आओगे तुम
मेरी गली फ़िर लौट के
पूछना तब ना हमको तुम
क्यों हम रहे ना हम से

[Chorus]
है सब कुछ बदल रहा
दिल के उस शहर में
झलकती है बातें तेरी
अब भी मेरे ज़हन में

[Verse 2]
कभी ना फ़िर वो सुकूँ मिला
पनपा था जो मेरे आँगन में
तेरा एक नूर है भटकता
सीने के तंग गलियारों में

[Verse 3]
रहना बस तुम ख़ुश सदा
सोचना ना मेरे बारे में
और ना पूछना ख़ुद को तुम
क्यों तुम रहे ना तुम से

[Chorus]
है सब कुछ बदल गया
दिल के उस शहर में
झलकती थी बातें तेरी
जहाँ मेरे ज़हन में

Sheher Q&A

Who wrote Sheher's ?

Sheher was written by Ramil Ganjoo.

Who produced Sheher's ?

Sheher was produced by Ramil Ganjoo.

When did Ramil Ganjoo release Sheher?

Ramil Ganjoo released Sheher on Fri Jun 09 2023.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com