["Khala" के बोल]
[Verse 1]
तेरे सिरहाने में रखी
मेरे दिल की एक टीस है
खामखा सताती हो
बेवक़्त चली आती है
[Pre-Chorus]
क्या है यह माजरा?
[Chorus]
अब तू ही बता दे क्या ख़ला है
इस मर्ज़ की क्या दवा है?
तू बता दे क्या ख़ला है
इस मर्ज़ की क्या दवा है?
[Verse 2]
हम बिखरते रहे
हर उस मोड़ पे, कमरों के कौनों में
क्यूँ सहम से गए?
लब्ज़ बेबाक से, आँगन की छाव में
हम बिखरते रहे
हर उस मोड़ पे, कमरों के कौनों में
क्यूँ सहम से गए?
लब्ज़ बेबाक से, आँगन की छाव में
[Pre-Chorus]
क्या है यह माजरा?
[Chorus]
अब तू ही बता दे क्या ख़ला है
इस मर्ज़ की क्या दवा है?
तू बता दे क्या ख़ला है
इस मर्ज़ की क्या दवा है?
Khala was written by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Khala on Wed Apr 26 2023.