["Chodate Abhi" के बोल]
[Chorus]
छोड़ते अभी तेरे-मेरे बीच की वो बातें अनकही
छोड़ते अभी, जाने देते हैं जो था ही नहीं
छोड़ते अभी ख़्वाबों की डोर से बुना जो घर कहीं
छोड़ते अभी, जाने देते हैं जो था ही नहीं
[Verse]
वो मेरे सर को सिरहाने में रखा यूँ करते थे क्यों?
वो दूर जाने की बातें भी करते ही रहते थे क्यों?
वो मेरे सर को सिरहाने में रखा यूँ करते थे क्यों?
वो दूर जाने की बातें भी करते ही रहते थे क्यों?
[Bridge]
हैं हम नहीं ख़ुद से जब से वो है यूँ गए
अधूरी रही फ़िर एक दास्ताँ हमारी यहीं
[Chorus]
छोड़ते अभी ख़्वाबों की डोर से बुना जो घर कहीं
छोड़ते अभी, जाने देते हैं जो था ही नहीं
Chodate Abhi was written by Ramil Ganjoo.
Chodate Abhi was produced by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Chodate Abhi on Fri Jun 09 2023.