["Ghar" के बोल]
[Intro]
है कहीं मीलों दूर तेरा-मेरा वो घर जहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब-सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ
[Verse]
ना कोई सलाहकार हो, ना कोई चालबाज़ हो
हो कोई तो बस वहाँ एक तेरा-मेरा साथ हो
जो लोग कहें उन्हें कहने दो, तस्वीरों में उन्हें रहने दो
दो साँस ले वो बस वहाँ एक तेरा-मेरा ख़्वाब हो
हो बस तू और मैं वहाँ
[Outro]
है कहीं मीलों दूर तेरा-मेरा वो घर जहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब-सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ
Ghar was written by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Ghar on Fri Mar 24 2023.