Ghar by Ramil Ganjoo
Ghar by Ramil Ganjoo

Ghar

Ramil Ganjoo * Track #4 On Khaak

Ghar Lyrics

["Ghar" के बोल]

[Intro]
है कहीं मीलों दूर तेरा-मेरा वो घर जहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब-सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ

[Verse]
ना कोई सलाहकार हो, ना कोई चालबाज़ हो
हो कोई तो बस वहाँ एक तेरा-मेरा साथ हो
जो लोग कहें उन्हें कहने दो, तस्वीरों में उन्हें रहने दो
दो साँस ले वो बस वहाँ एक तेरा-मेरा ख़्वाब हो
हो बस तू और मैं वहाँ

[Outro]
है कहीं मीलों दूर तेरा-मेरा वो घर जहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब-सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ

Ghar Q&A

Who wrote Ghar's ?

Ghar was written by Ramil Ganjoo.

When did Ramil Ganjoo release Ghar?

Ramil Ganjoo released Ghar on Fri Mar 24 2023.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com