[Chorus]
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
पहली पहली “ना” का आधा मतलब है “हाँ”
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
[Verse 1]
ये रात भी है कुछ आज गर्म
मेरे दिलबर का भी मिज़ाज गर्म
ये रात भी है कुछ आज गर्म
मेरे दिलबर का भी मिज़ाज गर्म
हाय क्या कहना, हाय क्या कहना
हुस्न अगर है गर्म तो
गरमा-गर्म हैं इश्क़ के अरमाँ
[Chorus]
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
अरे पहली पहली “ना” का आधा मतलब है “हाँ”
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
[Verse 2]
हर दिल का क़ातिल है इश्क़ इश्क़
फिर भी है मंज़िल इश्क़ इश्क़
हर दिल का क़ातिल है इश्क़ इश्क़
फिर भी है मंज़िल इश्क़ इश्क़
हाय इश्क़ इश्क़, हाय इश्क़ इश्क़
इश्क़ अगर न हो तो
दुनिया की महफ़िल है वीराँ
[Chorus]
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
अरे पहली पहली “ना” का आधा मतलब है “हाँ”
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
[Verse 3]
दिल आता है बस एक बार
फिर क्यों न कर लें प्यार प्यार
दिल आता है बस एक बार
फिर क्यों न कर लें प्यार प्यार
बस एक बार, हाय प्यार प्यार
अरे डाल के आँखे आँखों में
मुझे प्यार से कह दे बलमा
[Chorus]
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
पहली पहली “ना” का आधा मतलब है “हाँ”
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
Pyar Kiya Nahin Jata was written by Rajinder Krishan.
Pyar Kiya Nahin Jata was produced by Chitragupta.
Mohammed Rafi released Pyar Kiya Nahin Jata on Thu Jan 01 1959.