मुद्दतें गुज़री, तेरी याद भी आई ना हमें
और हम भूल गए हो तुझे, ऐसा भी नहीं
भूल जाने का हौसला ना हुआ
भूल जाने का हौसला ना हुआ
दूर रहकर भी वो जुदा ना हुआ
भूल जाने का हौसला ना हुआ
दूर रहकर भी वो जुदा ना हुआ
भूल जाने का हौसला ना हुआ
तुझसे मिलकर किसी से क्या मिलते?
तुझसे मिलकर किसी से क्या मिलते?
कोई तुझ जैसा दूसरा ना हुआ
कोई तुझ जैसा दूसरा ना हुआ
भूल जाने का हौसला ना हुआ
मेरे शेरों में उसकी सूरत है
मेरे शेरों में उसकी सूरत है
जिसको देखे हुए ज़माना हुआ
जिसको देखे हुए ज़माना हुआ
भूल जाने का हौसला ना हुआ
सिर्फ़ उससे वफ़ा ना की, राशिद
सिर्फ़ उससे वफ़ा ना की, राशिद
जो कभी हमसे बेवफ़ा ना हुआ
जो कभी हमसे बेवफ़ा ना हुआ
भूल जाने का हौसला ना हुआ
दूर रहकर भी वो जुदा ना हुआ
भूल जाने का हौसला ना हुआ
भूल जाने का हौसला ना हुआ
Bhool Jane Ka Hausla Na Hua was written by Mumtaz Rashid.
Bhool Jane Ka Hausla Na Hua was produced by Pankaj Udhas.
Pankaj Udhas released Bhool Jane Ka Hausla Na Hua on Tue Jan 01 1985.