मुझसे बढ़कर जो जानता है मुझे
है क़रीब और अजनबी है वो
जो मेरे शेर पढ़ नहीं सकता
क्या कहूँ? मेरी शायरी है वो
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
एक-एक लमहा बढ़ती जाए
फिर भी दिल बेचैन नहीं
एक-एक लमहा बढ़ती जाए
फिर भी दिल बेचैन नहीं
एक-एक लमहा बढ़ती जाए
फिर भी दिल बेचैन नहीं
फिर भी दिल बेचैन नहीं
ग़म की रात है, या
फैला है तेरी आँखों का काजल?
चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
मंज़िल के बदले पाऊँगा
कुछ यादें और कुछ आँसू
मंज़िल के बदले पाऊँगा
कुछ यादें और कुछ आँसू
मंज़िल के बदले पाऊँगा
कुछ यादें और कुछ आँसू
कुछ यादें और कुछ आँसू
मुझको ये मालूम है, लेकिन
साथ मेरे कुछ दूर तो चल
चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
राशिद, सब लोगों ने उनको
ग़ज़लें, नज़्में, गीत कहा
राशिद, सब लोगों ने उनको
ग़ज़लें, नज़्में, गीत कहा
राशिद, सब लोगों ने उनको
ग़ज़लें, नज़्में, गीत कहा
ग़ज़लें, नज़्में, गीत कहा
दिल के काग़ज़ पर जो बरसा
उसकी यादों का बादल
चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
Aaj Wohi Geeton was written by Mumtaz Rashid.
Aaj Wohi Geeton was produced by Pankaj Udhas.
Pankaj Udhas released Aaj Wohi Geeton on Tue Jan 01 1985.