Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND) & Encore ABJ
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND) & Encore ABJ
Bhaskar (IND) &
Bhaskar (IND) & GhAatak
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND) & Calm
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND) & GhAatak & GHILDIYAL
[Verse 1: Bhaskar]
मेरे दिल की धड़कन कह रही है तू यहाँ (ठीक है सब सही है)
मेरे दिल की धड़कन कह रही है तू यहाँ (यही आस-पास है check कर)
मेरे दिल की धड़कन कह रही है वो यहाँ
और मैं का दिल का अंधा ना हूँ मेरी जान-ए-जान (अगर तू सुन रही है तो ये तेरे लिए)
कहना चाहता आजकल शोर कम है, सो रहा आराम से
कहना मुश्किल है पर Bawe यहाँ पे रोना आसान है
कभी रूठ जाते अपने Bawe वो भी इंसान है
कभी टूट जाते सपने Bawe वो भी एक ख़्वाब है (वो भी एक ख़्वाब है)
किसी के लिए दो वक़्त की रोटी भी एक ख़्वाब है
किसी के लिए दो पल की ख़ुशी भी एक ख़्वाब है
[Verse 2: Bhaskar]
Can I have your two minutes
मैं जानूँ औरते जो लोगो को सताती हैं..
तू ख़ुद को जान ले क्यों जान लेना चाहती है..
मैं जानूँ लड़कियाँ जो उंगली पे नचाती हैं..
और मेरी जान-ए-मन तू जान लेना चाहती है..
मैं जानूँ किरण बेदी फुलान देवी
आँखें देखे बातें करता, ना मैंने कोई film देखी
गाने बन रहे ज़्यादा जबसे घर पे लगी सीलन देखी
तूने देखा दर्द, ना ज़िंदगी की कीमत देखी
ना देखा दर्द किसी ने.. बस देखे औरत के सीने..
ना देखे छाती में दिल है, ना देखे आँखों में गीले..
ना देखा सच किसी ने, ना अभी वक़्त किसी पे..
अपनों से दर्द मिला है, शादी का एक कर्ज़ मिला है..
भाइयों से प्यार ना, बस आँखों में एक शक मिला है..
तुम देखो औरत के बिना ना कभी घर बसा है..
मैं छूलूँ पैर तेरे, मुझे तुझमें रब दिखा है..
ना करे care तेरी, मैं करूँगा care
जब कोई ना हो साथ, तेरा Bawe होगा there
[Verse 2: Ghaatak]
आँसू में दर्द छुपे हैं
लाख सपने हैं जल चुके हैं राख
ज़ख्म छुपा लेती पल्लू से, काफ़ी पड़ चुके हैं ख़ौफ़
कितने ही डर छुपे हैं रात
साँसों पे बन चुकी है बात
कोशिश वो कर चुकी है, दिखता भीतर मर चुकी है साफ़
दिल को चाहूँ दुनिया से रखना मैं खाली महफ़ूज़
सिंदूर लगा दूँ मैं maroon, माथे को तेरे ले मैं चूम
और ख़्वाब ना तोड़ूँ तेरे, तू पहले से रही है जूझ
घर को लगती बोझ है, कीमत बता पर [?]
कितने दिन से नींदें ग़ायब
कितने दिन से सोई ना तू
कितने दिन से ऐसा ना हुआ कि कभी रोई ना तू
कितने दिन से चुप्पी साधी
कितने दिन से भागी ख़ुद से
कितने दिन छुपा लेगी आँखों में ये तू वही आँसू
तू हीरा है अनमोल लगती, हँसती मुस्कुराती है
पर दुनिया Dalli तेरे दिल को बस दुखाती है
आँखों से नंगा करती, नज़रें तू चुराती है
नींदें नहीं आती हैं, आँखें बताती हैं
[Chorus: Bhaskar]
मैं जानूँ लड़कियाँ जो आँखों से डराती हैं
और मेरी जान-ए-मन तू जान लेना चाहती है
मैं जानूँ लड़कियाँ जो गाड़ी से उड़ाती हैं
और मेरी जान-ए-मन तू जान लेना चाहती है
मैं जानूँ औरते जो लोगो को सताती हैं..
तू ख़ुद को जान ले क्यों जान लेना चाहती है..
मैं जानूँ लड़कियाँ जो उंगली पे नचाती हैं..
और मेरी जान-ए-मन तू जान लेना चाहती है..
Jaan Lena Chahti Hai was written by Bhaskar (IND) & GhAatak.
Jaan Lena Chahti Hai was produced by RiJ.
Bhaskar (IND) released Jaan Lena Chahti Hai on Fri Oct 03 2025.