Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND) & Encore ABJ
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND) & Encore ABJ
Bhaskar (IND) &
Bhaskar (IND) & GhAatak
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND) & Calm
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND)
Bhaskar (IND) & GhAatak & GHILDIYAL
[Hook: Bhaskar]
तु ना कर सकती Imagine (Imagine)
प्यार मेरा Magic (Magic)
तेरी वादी से निकलके बहती
नदियाँ मेरे प्यार की
वो मुझको बोले सूरज
क्योंकि आँखें करती Shining
ना चेहरे से प्यार करियो
ये सूरत घटती जाएगी
अगर Dalli बनरी Phulandevi
Bawe तेरा Viking
तुम मुझसे कर लो प्यार
फिर ये नफ़रत चली जाएगी
अगर Dalli तुझे
छू भी दूँ तो
बात बन जाएगी
बात बन जाएगी
बात बन जाएगी
[Verse 1: Encore ABJ]
का से कलम
और दा से दावत
मा से मगन
ये कदम है दावा
चालीस जवाब
और चालीस ज़बान
और चली ज़माना
क्या ही जवान
और क्या ही बुढ़ापा
क्या ही नादान
क्या ही चालाक
और क्या ही दगा
तुझे चुने की सज़ा मिले
वो क्या ही सज़ा
वो सज़ा आए मज़ा मेरी जान
तेरी साँस का एहसास मुझे हो रहा
मेरे हाथ तेरे हाथ को छुए
तूने किया मुझे याद
(Aa-Chuu)
तेरे [?] मेरे बाद बस तू है
मेरी ख़ुशी का एहसास तू है
वादा करते लाज़मी
आशिक़ी है आज भी
वादा करते लाज़मी
आशिक़ी है आज भी
[Verse 2: Bhaskar]
मैं कह दूँ तो
सोना भी रख दे पैर में मेरे
मैं गाता हूँ गाने
और बंदे गाने लग गए Rap
मैं गा रहा अच्छे गाने क्योंकि Pussy मिलती है
जब Bawe करता ज़बरदस्ती
करती ना वो Case
और प्यार करता
खाली मन न
खाली करता जेब
जब खच्चरे गाते सुर ताल में Singero का rape
मैं लिख के दे रहा गाने, ये ना गा सकते हैं
मैं बोलूँ इतना सच तेरी गाँड फट जाएगी
[Hook: Bhaskar]
तु ना कर सकती Imagine
प्यार मेरा Magic
तु ना कर सकती Imagine
प्यार मेरा Magic
तु ना कर सकती Imagine (Imagine)
प्यार मेरा Magic (Magic)
तेरी वादी से निकलके बहती
नदियाँ मेरे प्यार की
वो मुझको बोले सूरज
क्योंकि आँखें करती Shining
ना चेहरे से प्यार करियो
ये सूरत घटती जाएगी
अगर Dalli बनरी Phulandevi
Bawe तेरा Viking
तुम मुझसे कर लो प्यार
फिर ये नफ़रत चली जाएगी
अगर Dalli तुझे
छू भी दूँ तो
बात बन जाएगी
Baat Banjayegi was written by Bhaskar (IND) & Encore ABJ.
Baat Banjayegi was produced by RiJ.
Bhaskar (IND) released Baat Banjayegi on Fri Oct 03 2025.