Ghar Se Dur by Bhaskar (IND) (Ft. Calm)
Ghar Se Dur by Bhaskar (IND) (Ft. Calm)

Ghar Se Dur

Bhaskar (IND) & Calm * Track #12 On DALLI

The music player is only available for users with at least 1,000 points.

Ghar Se Dur Lyrics

[Verse 1: Bhaskar]
मैं हूँ अकेला यहाँ पे घूम
मेरा तन खाली, कहाँ गई रूह
और अब कोई feeling ना जो कर रहा महसूस
आँखों में jealousy
मेरी बन रही हैं खुशियाँ क्यों enemy
मैंने दिया सबको प्यार जैसे charity
अब ना रह चुकी रिश्तों में clarity
मुझे बचपन की खेलना याद
याद है polythene
ना मुझे है शहर से प्यार
प्यारी है colony
पाला मुझे माँ ने
और बाप की जानूँ मजबूरी
ढूँढूँ मैं तो प्यार की खुशबू
जैसे कोई कस्तूरी
अभी मेरी गली में लाइन लगी है टेम्पो की
अभी मेरे colony के बंदे सुने सपनों की
अभी भी दिल में जगह बनाई Bawe अपनों की
अभी भी शुरू करना चाहता Bawe मैं love story

[Hook: Bhaskar]
घर से दूर
जब घर से दूर
जब घर से दूर
और तरसे तू
क्यों घर से दूर
क्यों घर से दूर

[Verse 2: Bhaskar]
मुझे याद आ रही, call करना घर पे सब सही
मुझे याद आ रही माँ-बाप की, भाइयों की भी
और याद आ रही जिसकी है purse में तस्वीर
मेरी ज़िम्मेदारी पहले, फिर है प्यार और ज़मीर
मैं दारू पी रहा अकेले, यह हालत ना ठीक
तू मिलने का कर इंतज़ार, कोई इंतक़ाम नहीं
यहाँ मजबूरी आती है मजबूती भी
मेरे हाथों को बाँधे वो दस्तूरत चीज़ें
और मेरी है ज़िंदगी दे रही है सीख
मेरे हिस्से की ले जा तू सारी खुशी
तेरी आँखों में रहती है हर पल नर्मी
मैं आके फिर कर दूँगा सब कुछ सही
मैं आके फिर कर दूँगा सब कुछ सही

[Hook: Bhaskar]
क्योंकि मैं
मैं घर से दूर
और मैं मज़बूर
मैं घर से दूर
मैं घर से दूर

[Verse: Calm]
करूँ जितनी कोशिश, खींचे नीचे मुझे fam
[?]

[Hook: Bhaskar]
और मैं मज़बूर
मैं घर से दूर
मैं घर से दूर
क्यों घर से दूर
क्यों घर से दूर

Ghar Se Dur Q&A

Who wrote Ghar Se Dur's ?

Ghar Se Dur was written by Bhaskar (IND) & Calm.

Who produced Ghar Se Dur's ?

Ghar Se Dur was produced by Hurricane (IND).

When did Bhaskar (IND) release Ghar Se Dur?

Bhaskar (IND) released Ghar Se Dur on Fri Oct 03 2025.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com