Dil Thame Huye Bathe Hai by Babul Supriyo (Ft. Kurshid Bawra, Meera Shenoy & Uma Devi Katri)
Dil Thame Huye Bathe Hai by Babul Supriyo (Ft. Kurshid Bawra, Meera Shenoy & Uma Devi Katri)

Dil Thame Huye Bathe Hai

Babul Supriyo * Track #5 On Jungle King

Dil Thame Huye Bathe Hai Lyrics

दिल थामे हुए बैठे है
हाय बेचैन नजर है
दिल थामे हुए
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है

दिल थामने के लाख
सबब होते है नादाँ
बीमार है खुद आ
बीमार है या
कोई दोस्त परेशान
या फिर किसी मेहमान के
आने की खबर है
या फिर किसी मेहमान के
आने की खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है

आती है मोहब्बत में
कभी ऐसी भी रेट
नींद आती नहीं होती है
तारो ही से बाटे
मुझे तरो ही से बाटे
मुझे तरो ही से बाटे
जिस दिल में मोहब्बत हो ये
उसको ही खबर है
जिस दिल में मोहब्बत हो ये
उसको ही खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है

ो कैद में इंसान को
कभी नींद न आये
कांटो पे भी सो जाये
जमा लोरी सुनाये
माँ बाप के कदमो में
मोहब्बत का नगर है
माँ बाप के कदमो में
मोहब्बत का नगर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है

रास्ते अलग प्यार की
मंज़िल है मगर एक
लखो है तम्मनाए तो क्या
दिल है मगर एक
लखो है तम्मनाए तो क्या
दिल है मगर एक
हस्ते हुए चलना
ये मोहब्बत का सफर है
हस्ते हुए चलना
ये मोहब्बत का सफर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
सब को खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
सब को खबर है

Dil Thame Huye Bathe Hai Q&A

Who wrote Dil Thame Huye Bathe Hai's ?

Dil Thame Huye Bathe Hai was written by Anjum Jaipuri.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com