King-and-karma
King-and-abhijay-sharma
King
King-and-raga
King
King-and-seedhe-maut
King-and-mc-heam
King
King & MC Stan
King-and-raftaar
King-and-ikka
King-and-talhah-yunus
King-yashraj-and-gravity
King-and-sikander-kahlon
King-and-bella
King
[King & Bella "TERE HO KE" के बोल]
[Chorus: King]
इतने किस्सो-कहानी में आ ही गए
असलियत में नज़र तो मिलाओ ज़रा
हमने भी देखे हैं माना चेहरे कहीं
तेरे जैसा ना देखा है एक भी यहाँ
[Verse 1: Bella]
Yeah, तुझे पता है मेरा नाम क्या है
जो तू ना मिली तो जीने का मुक़ाम क्या है?
Damn, बता क्या छू के तुझे जान जाए (जान जाए)
या फिर तेरे पीछे सच में मेरी जान जाए
तब भी तेरे थे, हम आज भी तेरे हैं
क्या तुझे ढूँढने को दुनिया पलट डालू मैं?
मेरा सोया हुआ जानवर जगा दूँ मैं? (Straight up)
मुझे डर है तेरे प्यार का मारा कहीं इतिहास ना बना दूँ मैं
[Bridge: King]
जब भी हम तेरे ही थे (तेरे ही थे)
अब भी हम तेरे ही हैं (तेरे ही हैं)
[Pre-Chorus: King]
तूफान में चीज़ बनाई थी
सोचा था तुमको सुनाएंगे
तूफान में धुन भी टूट गई
ना जाने पन्ने कहाँ उड़ गए
हम मर गए, तेरे होके (तेरे होके)
हम मर गए (हाँ, मर गए), तेरे होके (मर गए हम तेरे होके)
हम मर गए (मर गए), तेरे होके (हर बार हम तेरे हो कर)
बस मर गए, तेरे होके (तेरे होके)
[Chorus: King & Bella]
इतने किस्सो-कहानी में आ ही गए
असलियत में नज़र तो मिलाओ ज़रा
हमने भी देखे हैं माना चेहरे कहीं
तेरे जैसा ना देखा है एक भी यहाँ (Brrah)
[Verse 2: Bella]
मैंने तेरे जैसी आज तक क्यों देखी नहीं कभी?
मेरे प्यार में है देर पर अंधेर नहीं कभी
आया सामने तो नज़रे क्यों तू फेरती रही?
दुनिया जान लेती रही और तूम हंसती रही
इंतजार तेरी आँखों का ख़त्म हो गया
तूने हाथ छोड़ा और मैं बेशरम हो गया
तेरे साथ दिखता था तो मैं इंसान लगता था
तेरे साथ साँसें लेना भी इनाम लगता था
मैं मशहूर हो जाऊँ तो तुझे भूल ना जाऊँ
तेरे बारे में मैं बुरी बातें सुन ना पाऊँ
तू भी सामने और खुदा मेरे सामने हो
तेरी कसम दोनों में से एक को मैं चुन ना पाऊँ
तुझे जाना है तो अभी चली जा, huh
प्यार करने का ये कैसा नया तरीका
तेरे बिना रखा जाता नहीं हिसाब समय का
ये पन्ना साँसें छोड़ के भी तेरा रहेगा (Brrah, brrah)
मैं कदे तेनु याद नहीं करना वे
दुबारा तेरा नाम नहीं लेना वे
ये दिन मेरे काशनी हो गए हैं
कहंदी आज आज़ाद सी हो गई मैं
तुझे पता है मेरा नाम
[Pre-Chorus: King]
मैं चला जब सीधी सी राहों पे
तुझे देख, जाने कहाँ मुड़ गए
जब पता लगा एक छलावा था
तब तक मंजिल का पता भूल गए
हम मर गए, तेरे होके (तेरे होके)
हम मर गए (हाँ, मर गए), तेरे होके (मर गए हम तेरे होके)
हम मर गए (मर गए), तेरे होके (हर बार हम तेरे हो कर)
बस मर गए, तेरे होके (तेरे होके)
[Chorus: King]
इतने किस्सो-कहानी में आ ही गए
असलियत में नज़र तो मिलाओ ज़रा
हमने भी देखे हैं माना चेहरे कहीं
तेरे जैसा ना देखा है एक भी यहाँ
TERE HO KE was produced by UKato.
King-and-bella released TERE HO KE on Fri Aug 02 2024.