King-and-karma
King-and-abhijay-sharma
King
King-and-raga
King
King-and-seedhe-maut
King-and-mc-heam
King
King & MC Stan
King-and-raftaar
King-and-ikka
King-and-talhah-yunus
King-yashraj-and-gravity
King-and-sikander-kahlon
King-and-bella
King
[King "PYAAR HUMARA" के बोल]
[Intro]
Yeah, yeah, yeah, yeah
Yeah
Yeah, yeah, yeah
[Chorus]
प्यार हमारा हुआ बेवफा तो पूरे शहर में चर्चे हुए (Yeah, yeah)
कोई लौटा दो बीते हुए पल, मेरे हिस्से के खर्चे हुए (Yeah, yeah)
[Verse 1]
देख तबाही, इलाही, जख्म देते हुए गिना नहीं
कितने दिनों से वो मिला नहीं, कहाँ है?
मैं इतना भी बुरा नहीं के रोते हुआ देखा और हिला नहीं
आँखें तेरी पोछी मैंने, भुला नहीं
सब जवाँ है
है ना, है ना तेरे आने का जश्न
ना जाने का जख्म, ना है कोई भरम
देख लो ना, कैसी सी आई है
हाथों में बह गई, वापस ना भर पाए हम
[Chorus]
प्यार हमारा हुआ बेवफा तो पूरे शहर में चर्चे हुए (Yeah, yeah)
कोई लौटा दो बीते हुए पल, मेरे हिस्से के खर्चे हुए (Yeah)
[Verse 2]
मैंने सोचा हुआ था क्या? और क्या ही हो गया?
जो भी कुछ बची-खुची थी, थोड़ी खुशी थी
वो लूट गई सारी
देखा धुआ-धुआ सा था, मेरी आँखों में रह गया
तू जाने फिर कहाँ गई? मुझे नहीं दिखी ये
है असली कहानी
बोल दूँ क्या जो दिल पे आई है?
सालों से है दबी, अब ना रख पाए हम
देख लो ना, कड़वी सच्चाई है
इश्क किश्तों में मिला, थोड़ा ही कर पाए हम
[Chorus]
प्यार हमारा हुआ बेवफा तो पूरे शहर में चर्चे हुए (Yeah, yeah)
कोई लौटा दो बीते हुए पल, मेरे हिस्से के खर्चे हुए