हैं कुछ मेरी बातें अनकही सी
ज़ुबाँ पे मेरे, खयालों में मेरे
हूँ ढूँढता इस ज़माने में तुझे
तू है कहाँ? मुझ को बता
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी, तू अभी
हैं दिल में जो ख्वाब सजे
वो हैं तुझ से ही शुरू, तुझ पे ही ख़तम
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी
थी तू जो मिली, हम थम गए
उस पल में हम अब भी खड़े
कहानी जो थी तेरी-मेरी
उस मोड़ पे अब भी खड़ी
हूँ ढूँढता इस ज़माने में तुझे
तू है कहाँ? मुझ को बता
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी, तू अभी
Tera Pata was written by Ramil Ganjoo.
Tera Pata was produced by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Tera Pata on Sun Jul 05 2020.