["Phir Kabhi" के बोल]
[Pre-Chorus]
हम चले जाएँ तो सोचना
खुद ही को खुद ही तुम कोसना
[Chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
[Pre-Chorus]
वक्त और सितारों की बातें हैं
दिल में घुले कुछ नज़ारे हैं, जाते नहीं वो कभी
[Chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
[Verse]
बीती है जो कहानी, बीती ही रहने दो
ख्वाब बुने थे वो जो उन्हें ख्वाबों में रहने दो
बीती है जो कहानी, बीती ही रहने दो
ख्वाब बुने थे वो जो उन्हें ख्वाबों में रहने दो
[Pre-Chorus]
हम चले जाएँ तो सोचना
खुद ही को खुद ही तुम कोसना
[Chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
Phir Kabhi was written by Ramil Ganjoo.
Phir Kabhi was produced by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Phir Kabhi on Fri Jun 19 2020.