[Abbas Ali Mirza & Biswaa "Saath Nibhana" के बोल]
[Verse 1: Abbas Ali Mirza]
प्यार तेरा ही ज़िंदगी बन गया है मेरी
दिख रहा तू है रब-सा, बंदगी है मेरी
सपनों का ये सफ़र अब बहुत दूर तक जाएगा
मंज़िल अब अपने क़दमों पर ले आएगा
तुझको पाकर, यारा, अब और मुझे क्या पाना है
मंज़िल से आगे हमको साथ मिलके जाना है
[Chorus: Abbas Ali Mirza & Biswaa]
साथ निभाना है, साथ निभाना है
जब तक ये साँसें हैं, साथ निभाना है
साथ निभाना है, साथ निभाना है
जब तक ये साँसें हैं, साथ निभाना है
[Post-Chorus: Abbas Ali Mirza]
(इश्क़ दरिया)
[Verse 2: Biswaa]
इश्क़ लोगो ने किया है, किया है
हम बस करेंगे वफ़ा, ठान लिया है
रूठे ये दुनिया पर तुम ना रूठना
मुझसे तू, यारा, कभी ना हो ख़फ़ा
[Refrain: Abbas Ali Mirza & Biswaa]
प्यार तेरा ही ज़िंदगी बन गया है मेरी
दिख रहा तू है रब-सा, बंदगी है मेरी
तुझको पाकर, यारा, अब और मुझे क्या पाना है
मंज़िल से आगे हमको साथ मिलकर जाना है
[Chorus: Abbas Ali Mirza & Biswaa]
साथ निभाना है, साथ निभाना है
जब तक ये साँसें हैं, साथ निभाना है
साथ निभाना है, साथ निभाना है
जब तक ये साँसें हैं, साथ निभाना है
[Bridge: Abbas Ali Mirza]
तू ही तो मंज़िल मेरी, तू ही तो है रास्ता
अपना तो बस है, सनम, दिल से दिल का वास्ता
तू ही तो मंज़िल मेरी, तू ही तो है रास्ता
अपना तो बस है, सनम, दिल से दिल का वास्ता
[Outro: Biswaa & Abbas Ali Mirza]
साथ निभाना है, साथ निभाना है
जब तक ये साँसें हैं, साथ निभाना है (इश्क़ दरिया)
साथ निभाना है, साथ निभाना है (इश्क़ दरिया)
जब तक ये साँसें हैं, साथ निभाना है (इश्क़ दरिया)
Saath Nibhana was written by Sandeep Nath & B SHOW.
Saath Nibhana was produced by B SHOW.
B SHOW released Saath Nibhana on Wed Sep 10 2025.