[Abhay Jodhpurkar & Aanandi Joshi "Saare Jag Mein" के बोल]
[Verse 1]
नादां सा दिल था ये तो मेरा
कर बैठा यूँ ही कुछ गलतियाँ
Hm, नादां सा दिल था ये तो मेरा
कर बैठा यूँ ही कुछ गलतियाँ
[Refrain]
जान जलाती है, छील जाती है तेरी नाराज़गी
ज़िंदगी में भी, हर ख़ुशी भी लगती है एक कमी
[Pre-Chorus]
तेरे दिल से निकले, तेरे दिल से निकले
जाए तो जाए कहाँ
[Chorus]
सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे
सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे
[Post-Chorus]
नादां सा दिल था ये तो मेरा
कर बैठा यूँ ही कुछ गलतियाँ
[Verse 2]
क्यों ही लड़ बैठे, क्या ही कर बैठे
अब भी ये सोचे हैं हम
तुम जा रहे थे, हम से जो रूठे
तब क्यों न रोके थे हम
[Refrain]
नैया से जो पाख़ी उड़े
लौटे वही फिर से
तुम नैया हो, हम पाख़ी हैं
जाए कहाँ तुमसे
[Chorus]
सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे
सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे
[Post-Chorus]
नादां सा दिल था ये तो मेरा
कर बैठा यूँ ही कुछ गलतियाँ (कुछ गलतियाँ)
[Instrumental Break]
[Chorus]
सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे
[Instrumental Outro]
Saare Jag Mein was written by Raj Shekhar.
Saare Jag Mein was produced by Justin Prabhakaran.
Justin Prabhakaran released Saare Jag Mein on Fri Jun 27 2025.