[Sanjith Hegde "Dhuan Dhuan" के बोल]
[Verse 1]
धुआँ-धुआँ ढल गया, पानी में उतर गया
जब से है पाया तुझे, दिल में बसाया तुझे
नदियाँ, नज़ारों में तू, इक था हज़ारों में तू
अपना बना के किया तूने यूँ पराया मुझे
[Pre-Chorus]
अब मेरा साया ना मिले
क्या ऐसे होते हैं प्यार के सिले
[Chorus]
ये बता दे मुझे
बहती हवा, टूटे दिल की सदा
गहरा दरिया है, खोए-खोए लगते सभी किनारे
सूनी हैं रातें, डूबे दिन चले जाते
लेके तन्हाइयों के तोहफ़े फिरते हैं हारे-हारे
[Verse 2]
चुप सा कोई शोर है, धुंधला सा हर ओर है
कैसे जोड़ूँ, कैसे बाँधूँ, कितने सिरों से टूटी ये डोर है
तुझपे, यार, बता, अब यक़ीं क्या करे
झूठा बादल हो तो फिर ज़मीं क्या करे
माँगी जिसकी दुआ, वो तबाह कर गए
इश्क़ का रास्ता ये कैसे मंज़रों पे लाया मुझे
[Pre-Chorus]
अब मेरा साया ना मिले
क्या ऐसे होते हैं प्यार के सिले
[Chorus]
ये बता दे मुझे
बहती हवा, टूटे दिल की सदा
गहरा दरिया है, खोए-खोए लगते सभी किनारे
सूनी हैं रातें, डूबे दिन चले जाते
लेके तन्हाइयों के तोहफ़े फिरते हैं हारे-हारे
फिरते हैं हारे-हारे
[Instrumental Outro]
Dhuan Dhuan was written by Gurpreet Saini.
Dhuan Dhuan was produced by Sharan Rawat.
Rochak Kohli released Dhuan Dhuan on Fri Jun 27 2025.