[Parampara Tandon "Rona Sikha Diya" के बोल]
[Verse 1]
तेरी गलियों में आके ठहरती हूँ मैं रोज़ाना
वो आसमाँ भी मुझे देखकर क्यों देता है ताना
[Pre-Chorus]
तुझे देखकर ये धड़कता है
जो तू ना मिले, दिल तड़पता है
क्या थी मैं और क्या मुझे बना दिया
[Chorus]
तूने रोना सिखा दिया, रोना सिखा दिया
तूने सोना सिखा दिया, रोना सिखा दिया
हा-आ, जानाँ, तेरे प्यार ने रोना सिखा दिया
रोना सिखा दिया
[Instrumental Break]
[Verse 2]
ख़ुशनसीबी है ये दिल की या दुआओँ का ये सिला
बन गया है ख़ुद से भी ज़्यादा तुझसे मेरा राब्ता
[Pre-Chorus]
तेरे संग ही मैं मुकम्मल हूँ
तड़पती तेरे बिन मैं पल-पल हूँ
फिर पास आके क्यों जुदा किया?
[Chorus]
तूने रोना सिखा दिया, रोना सिखा दिया
तूने सोना सिखा दिया, रोना सिखा दिया
हो-ओ, जानाँ, तेरे प्यार ने रोना सिखा दिया
रोना सिखा दिया
[Non-Lyrical Vocals]
[Outro]
तेरी गलियों में आके ठहरती हूँ मैं रोज़ाना
वो आसमाँ भी मुझे देखकर क्यों देता है ताना
Rona Sikha Diya was written by Farhan Memon & Gourov Dasgupta.
Rona Sikha Diya was produced by Gourov Dasgupta.
Parampara Tandon released Rona Sikha Diya on Wed Sep 03 2025.