ये सुन
प्यार की बहार लेके आया मोरे द्वार
बलमा, ओ, बलमा
ओ-ओ-ओ, प्यार की बहार लेके, फूलों पे सवार
सजना, ओ, सजना
तेरे नैना जो ये हैं ना, करते हैं ठगिया
ਕਰਵਾ ਦੇ ਇਸ਼ਕਾਂ ਦੀ ਹੁਣ ਬਾਤਾਂ ਪਕੀਆਂ
दिखा जो चेहरा तेरा दिल garden-garden मेरा
खोके सुद-बुद नाचे ये बन दीवाना
ओ, बलमा
ओ-ओ-ओ, प्यार की बहार लेके, फूलों पे सवार
मुझे चढ़ा तेरे प्यार का ख़ुमार, तेरे बिना बेक़रार
आया फूलों की बहार लेके
तेरी ख़ुशबू कमाल, मेरी जान का सवाल
बिना कलम शायर आया है जवाब लेके
अब लगे ना ये लगन लगने से
सजना, तंग है तेरे सजने-धजने से
अंग-अंग ऐसा बख़्शा ख़ुदा ने
फ़िर काहे नहीं फ़ुर्सत तुझे सँवरने से?
इस भीड़ में बेहतर हूँ कइयों से
हूँ दीवाना इंतज़ार में सदियों से
ਸੋਹਣੀ, तू new age, आजा vote लेके
मैं हूँ तेरा ਮਹਿਵਾਲ, रहूँ पार नदियों के
जब चलती तो लटके-झटके क्यूँ?
लौंडे melt हुए, global warming तू
तबियत है ख़राब, चढ़ा कैसा ये बुख़ार
चलो, प्यार से पुकार
ओ, बलमा
ओ, सजना
ओ-ओ-ओ, प्यार की बहार लेके आया मोरे द्वार
बलमा, ओ, सजना
मुझे चढ़ा तेरे प्यार का ख़ुमार, प्यार का ख़ुमार
ओ-ओ-ओ, प्यार की बहार लेके, फूलों पे सवार
सजना, ओ, सजना
तेरी ख़ुशबू कमाल, कमाल, मेरी जान
Pyar Ki Bahaar was written by IP Singh.
Pyar Ki Bahaar was produced by Rashmeet Kaur.
Rashmeet Kaur & Munawar Faruqui released Pyar Ki Bahaar on Tue Nov 21 2023.