[Chorus: Rashmeet Kaur, Encore ABJ]
सैंया फ़रेबी मोसे अंखियाँ चुराना
मीठी जलेबी जैसी बतियां बनाना
रतियाँ जगा ना (जी हा)
ऐसे सता ना (जान ए जान)
महँगा पड़ा है दिल तुझसे लगाना
[Verse: Encore ABJ]
हम चलें पीछे अगर तू चले आगे-आगे
करती नहीं वो jogging लेकिन बंदे पीछे भागे भागे
जान ए जान हम करते नहीं हैं आधे वादे
रात की है date तो हम शाम से ही तेरी देखें राहें
तेरी पसंद-नापसंद मुझे पता है
हो रही है वो खफ़ा लेकिन उसमें भी अपना मज़ा है
बंदी बड़ी simple और मस्त
अपने पैरों पे है खड़ी, ना दे भाइयों को कष्ट
और मैं बस
निहारूं तुझे रात-दिन
बंदी तू इम्पॉर्टेन्ट
ये गेम नहीं लेकिन तेरेपे ADS है locked in
And I'm so possessive
That I'm fighting जो भी घूरे तुझे whenever we go shopping
मैं बस
दिल से
जो भी बोलूं, जो भी करूं पूरे दिल से
चाहे phone पे या मुँह पे आके मिलके
तूने छू दिया और हम साला हिल गए
[Chorus: Rashmeet Kaur]
सैंया फ़रेबी मोसे अंखियाँ चुराना
मीठी जलेबी जैसी बतियां बनाना
रतियाँ जगा ना
ऐसे सता ना
महँगा पड़ा है दिल तुझसे लगाना
[Verse: Calm, Rashmeet Kaur]
वो आगे का नहीं सोचती है (आए हाए)
और मैं आगे का ही सोचता हूँ (आ हा)
और जब करूं प्यार की उम्मीद
शायद अपने लिए एक नया गड्ढा खोदता हूँ (ओह हो)
उतारो ये
नक़ाब और दिखाओ खुद को
जीना सिखाओ या चाहे नीचा दिखाओ मुझको
जाने जान तू खामख़ा जब भेजा खाए हम मारे जाएँ
फिर तू रूठे - वो नहीं शोभा देता तुझे
हूं I’m अच्छा if I give a fuck or pick her up
और चीज़ें करूं जो भी — are they good enough?
I’m pullin’ up अकेले, looking sad and shit
और जैसे तू पुदीना, मदिरा, कविता, सविता, देसी शकीरा - यू
आ मेरे साथ बैठ पूरी रात तू
आ मेरे पीठ पीछे छुरी मार तू
है मेरे साथ हर दिन शनिवार लूप
उसे कहा हूँ - किसी बड़े बाप का नहीं
वो बोली ये शून्य तो लगे ख़ानदानी
जानती नहीं दिल से है भाई अंबानी
पूछे हेटर से भी चाय और पानी
पर शायद उससे दूर ही सही हूँ दोस्त
पर वो बंदी सही है बहुत (गा रे गा रे गा)
और कभी बोलना चाहिए है दिल में जो
और कभी खोना चाहिए होश
तेरा भाई सीधे मौत
[Outro: Rashmeet Kaur]
सैंया फ़रेबी- (गा रे गा रे सा)
मीठी जलेबी-
रतियाँ जगा ना
ऐसे सता ना
महँगा पड़ा है-
सा गा रे गा रे सा सा सा
गा रे गा रे सा सा सा
गा रे गा रे सा
गा रे गा मा गा रे सा
गा रे गा मा गा रे सा
पा गा रे सा
पा मा गा रे सा सा
गा रे गा रे सा
सैंया फ़रेबी- (गा रे गा रे सा)
(पा गा रे सा)
मीठी जलेबी- (पा मा गा रे सा रे गा)
रतियाँ जगा ना
ऐसे सता ना (गा रे गा रे सा)
(पा गा रे सा)
महँगा पड़ा है- (पा मा गा रे सा सा)
Mehenga was written by Rashmeet Kaur & Dhrruv Yogi & Encore ABJ & Calm.
Mehenga was produced by NDS.
Rashmeet Kaur released Mehenga on Thu Jan 11 2024.