Mujhe Le Chalo Aaj Phir by Mohammed Rafi
Mujhe Le Chalo Aaj Phir by Mohammed Rafi

Mujhe Le Chalo Aaj Phir

Mohammed Rafi * Track #3 On Sharabi

Download "Mujhe Le Chalo Aaj Phir"

Mujhe Le Chalo Aaj Phir by Mohammed Rafi

Release Date
Wed Jan 01 1964
Performed by
Mohammed Rafi
Produced by
Madan Mohan
Writed by
Rajendra Krishan

Mujhe Le Chalo Aaj Phir Lyrics

मुझे ले चलो आज फिर उस गली में
जहाँ पहले-पहले ये दिल लड़खड़ाया
वो दुनिया, वो मेरी मोहब्बत की दुनिया
जहाँ से मैं बेताबियाँ लेके आया
मुझे ले चलो

जहाँ सो रही है मेरी ज़िंदगानी
जहाँ छोड़ आया मैं अपनी जवानी
वहाँ आज भी एक चौखट पे ताज़ा
मोहब्बत के सज्दों की होगी निशानी
मोहब्बत के सज्दों की होगी निशानी
मुझे ले चलो

वो दुनिया जहाँ उसके नक़्श-ए-क़दम हैं
वहीं मेरी ख़ुशियाँ, वहीं मेरे ग़म हैं
मैं ले आऊँगा ख़ाक उस रहगुज़र की
कि उस रहगुज़र के तो ज़र्रे सनम हैं
कि उस रहगुज़र के तो ज़र्रे सनम हैं
मुझे ले चलो

वहाँ एक रंगीन चिलमन के पीछे
चमकता हुआ उसका रुख़्सार होगा
बसा लूँगा आँखों में वो रोशनी मैं
यूँ ही कुछ इलाज-ए-दिल-ए-ज़ार होगा
यूँ ही कुछ इलाज-ए-दिल-ए-ज़ार होगा

मुझे ले चलो आज फिर उस गली में
जहाँ पहले-पहले ये दिल लड़खड़ाया
वो दुनिया, वो मेरी मोहब्बत की दुनिया
जहाँ से मैं बेताबियाँ लेके आया
मुझे ले चलो

Mujhe Le Chalo Aaj Phir Q&A

Who wrote Mujhe Le Chalo Aaj Phir's ?

Mujhe Le Chalo Aaj Phir was written by Rajendra Krishan.

Who produced Mujhe Le Chalo Aaj Phir's ?

Mujhe Le Chalo Aaj Phir was produced by Madan Mohan.

When did Mohammed Rafi release Mujhe Le Chalo Aaj Phir?

Mohammed Rafi released Mujhe Le Chalo Aaj Phir on Wed Jan 01 1964.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com