मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
पहले उसने आकर पकड़ी बैयाँ
जोरा-जोरी, बैयाँ, जोरा-जोरी
लाख दुहाई की मैंने पर एक नहीं मानी मोरी
एक नहीं मानी मोरी
हाथापाई क्या करती, चुप ना रहती तो मरती, बेबस का क्या ज़ोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
कैसे करूँ शिकायत उसकी?
डर लागे बदनामी से, डर लागे बदनामी से
मर जाऊँगी हवलदार की रोज़-ब-रोज़ ग़ुलामी से
रोज़-ब-रोज़ ग़ुलामी से
सारे जग से क्या कहना, अच्छा घर में चुप रहना, काहे करना शोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
जिसने चोरी की है वो कब चैन से है रहने वाला
चैन से है रहने वाला
"जो करता है, वो भरता है", कह गया ये कहने वाला
कह गया ये कहने वाला
इक दिन वो पछताएगा, दौड़ा-दौड़ा आएगा, चोर को पड़ गया मोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
Meri Gali Mein Aaya Chor was written by Rajendra Krishan.
Meri Gali Mein Aaya Chor was produced by Shankar - Jaikishan.
Lata Mangeshkar released Meri Gali Mein Aaya Chor on Fri Dec 31 1971.