इश्क़ की मैं बीमार कि वल्लाह
तीर-ए-नज़र है पार कि वल्लाह
तुझसे हुआ है प्यार, उई अल्लाह
दिल है बेक़रार कि वल्लाह
आँखों में ख़ुमार कि वल्लाह
तुझपे दिल निसार, उई अल्लाह
बसरे की हूर हूँ, हैया-हैया-हैया
बसरे की हूर हूँ, हैया-हैया-हैया
दिल का सुरूर हूँ, हैया-हैया-हैया
मस्ती में चूर हूँ, चुर हूँ, चुर हूँ, हैया
इश्क़ की मैं बीमार कि वल्लाह
तीर-ए-नज़र है पार कि वल्लाह
तुझसे हुआ है प्यार, उई अल्लाह
दिल है बेक़रार कि वल्लाह
आँखों में ख़ुमार कि वल्लाह
तुझपे दिल निसार, उई अल्लाह
मैं तो हूँ बेख़बर, हैया-हैया-हैया
मैं तो हूँ बेख़बर, हैया-हैया-हैया
सेहरा हो इश्क़ पर, हैया-हैया-हैया
चाहे तू ज़ुल्म कर, ज़ुल्म कर, ज़ुल्म कर, हैया
इश्क़ की मैं बीमार कि वल्लाह
तीर-ए-नज़र है पार कि वल्लाह
तुझसे हुआ है प्यार, उई अल्लाह
दिल है बेक़रार कि वल्लाह
आँखों में ख़ुमार कि वल्लाह
तुझपे दिल निसार, उई अल्लाह
दिल की आवाज़ हूँ, हैया-हैया-हैया
दिल की आवाज़ हूँ, हैया-हैया-हैया
बन के दम-साज़ हूँ, हैया-हैया-हैया
उल्फ़त का राज़ हूँ, राज़ हूँ, राज़ हूँ, हैया
इश्क़ की मैं बीमार कि वल्लाह
तीर-ए-नज़र है पार कि वल्लाह
तुझ से हुआ है प्यार, उई अल्लाह
दिल है बेक़रार कि वल्लाह
आँखों में ख़ुमार कि वल्लाह
तुझपे दिल निसार, उई अल्लाह
Ishq Ki Main Beemar Ki Vallah was written by Hasrat Jaipuri.
Ishq Ki Main Beemar Ki Vallah was produced by Shankar - Jaikishan.
Lata Mangeshkar released Ishq Ki Main Beemar Ki Vallah on Fri Dec 31 1971.