Looteri by Aaryan Tiwari
Looteri by Aaryan Tiwari

Looteri

Aaryan Tiwari * Track #6 On Happy Hardy and Heer

The music player is only available for users with at least 1,000 points.

Looteri Lyrics

हम्म चार महिने लगे थे
उसके संग सेटिंग करते
और चार अगले लगे थे
विंटर मे डेटिंग करते

फिर ना जाने हुआ क्या
जो छोड गयी यु मुझको
और मे रेहे गया पप्पू
बस उसकी वेटिंग करते

मैने ये भी ना जाना
थी खेळ रही मेरे दिल से
और थीभर रही सारे
वो अपने बिल मेरे बिल से

लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी

उसके लिये थी खरीदे
मैने सोने कि बाली
करके बुद्धू के जैसे
सारे सेविंग को खाली

केहती थी तो वो साली
बनेगी मेरी घरवाली
गलती इस लिये उसकी
हर बात पे मैने ताली

पर वो निकलेगी ऐसे
मुझे चुना लगाने वाली
उसकी मोहब्बत होगी
क्या पता था यु जाळी

लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी एक्स मेरी

जाके किसको सुनाऊ
मे अपनी रोटी कहानी
मन करता हे मरजाऊ
देदो चुल्लू भर पाणी

कितनी कर के गयी हे
वो मेरे दिल कि हानी
थोडा है इसको ऐसे
जैसे बिल्डींग हो पुरानी

लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी एक्स मेरी

Looteri Q&A

Who wrote Looteri's ?

Looteri was written by Aaryan Tiwari & Himesh Reshammiya.

Who produced Looteri's ?

Looteri was produced by Himesh Reshammiya.

When did Aaryan Tiwari release Looteri?

Aaryan Tiwari released Looteri on Fri Aug 23 2019.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com