दिल से मेरे खेल रही हो
होठों से कुछ ना बोल रही हो
दिल से मेरे खेल रही हो
होठों से कुछ ना बोल रही हो
बोल रही हो
नैना करें इश्कबाज़ियाँ
तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ
तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ
ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान
पेह गई कलेजे विच ठंड मेरी जान
देखा तैनू पहली वारी जागे अरमान
हर इक अदा पे हुआ जट कुर्बान
तेरी गली आके चन्ना
मैं दिल हारा हूँ
जागते सोए कितनी
रातें गुज़ारा हूँ
ओ मेरे माही सोणा
कैसे बताऊं ये
मैं तेरी आशिकी का
किस कदर मारा हूँ
दिल से मेरे...
साडा चिड़ियाँ दा चम्बा वे
बाबुल अस्सा उड़ जाणा
साडा चिड़ियाँ दा चम्बा वे
बाबुल अस्सा उड़ जाना
सड्डी लंबी उडारी वे
सड्डी लंबी उडारी वे
बाबुल अस्सा उड़ जाना
साडा चिड़ियाँ दा
तेरा नाम जब भी मेरे
होंठों पे आता है
आपे में दिल नहीं रहता
जग भूल जाता है
टूटेगी जाने कब ये, ख़ामोशियाँ तेरी
उस इन्तेज़ार का क्यूँ, वक्त नहीं आता है
दिल से मेरे...
ले गई ले गई दिल...
Ishqbaaziyaan was written by Shabbir Ahmed.
Ishqbaaziyaan was produced by Himesh Reshammiya.