खेलो रंग हमारे संग आज
दिन रंग रंगीला आया, हो दिन रंग रंगीला आया
खेलो रंग हमारे संग आज
दिन रंग रंगीला आया, हो दिन रंग रंगीला आया
दिन रंग रंगीला आया, दिन रंग रंगीला आया
दिन रंग रंगीला आया, दिन रंग रंगीला आया
नज़र नज़र मैं रिम-झिम, रिम-झिम, रिम-झिम, रिम-झिम
रंग अनोखा बरसे, रंग अनोखा बरसे
कैसे मैं खेलु खाक, मैं खेलु खाक
कैसे मैं खेलु खाक
कैसे मैं खेलु खाक, मेरा दिल पिया मिलन को तरसे
देख मेरी चुनरी सखी धनि है, खो न कही देना
ये प्यार की निशानी हैं, देख मेरी चुनरी सखी धनि हैं
खो न कही देना, ये प्यार की निशानी हैं
मैं हूँ तेरे संग बलम, तू हैं मेरे संग बलम
मैं हूँ तेरे संग बलम, तू हैं मेरे संग बलम
होय रंग डालो, रंग डालो रंग, खेलो रंग हमारे संग आज
दिन रंग रंगीला आया, हो दिन रंग रंगीला आया
आओ-आओ सजन हमारे द्वार, रंग डालूंगी तुम पर हज़ार
हो, रंग डालूंगी तुम पर हज़ार, आओ-आओ सजन हमारे द्वार
आज कोई राजा ना आज कोई रानी हैं
प्यार भरे जीवन की एक ही कहानी हैं
आज कोई राजा ना आज कोई रानी हैं
प्यार भरे जीवन की एक ही कहानी हैं
आयी ख़ुशी साथ लिए दिल के नए ढंग
आयी ख़ुशी साथ लिए दिल के नए ढंग
होय रंग डालो, रंग डालो रंग
Khelo Rang Humare Sang Aaj was written by Mehboob & Shakeel Badayuni.
Khelo Rang Humare Sang Aaj was produced by Naushad.
Lata Mangeshkar & Shamshad Begum released Khelo Rang Humare Sang Aaj on Wed Dec 31 1952.