आज मेरे मन में सखी बाँसुरी बजाए कोई
आज मेरे मन में
आज मेरे मन में सखी बाँसुरी बजाए कोई
प्यार भरे गीत सखी बार-बार गाए कोई
बाँसुरी बजाए, बाँसुरी बजाए सखी, गाए सखी, री, कोई छैलवा, हो
कोई अलबेलवा, हो, कोई छैलवा, हो
रंग मेरी जवानी का लिए झूमता घर आया है सावन
ओ, रंग मेरी जवानी का लिए झूमता घर आया है सावन
आ-हा-हा, ओ, सखी, हो, रे, सखी आया है सावन
मेरे नैनों में हैं साजन
इन ऊदी घटाओ में, हवाओ में सखी
नाचे मेरा मन, हो, सखी नाचे मेरा मन
हो, आँगन में सावन मन भावन हो जी
हो-ओ, इन ऊदी घटाओ में, हवाओ में सखी
नाचे मेरा मन, हो, सखी नाचे मेरा मन
दिल के हिंडोले पे मोहे झूलना झुलाए कोई
प्यार भरे गीत सखी बार-बार गाए कोई
बाँसुरी बजाए सखी, गाए सखी, री, कोई छैलवा, हो
कोई अलबेलवा, हो, कोई छैलवा, हो
कहता है इशारों में कोई, "आ, मोहे अँबुआ के तले मिल"
भला वो कौन है घायल?
कहता है इशारों में कोई, "आ, मोहे अँबुआ के तले मिल"
भला वो कौन है घायल?
मैं नाम ना लूँ, आज लगे लाज सखी
धड़के मेरा दिल, हो, सखी धड़के मेरा दिल
हो, आँगन में सावन, मन भावन हो जी
हो-ओ, मैं नाम ना लूँ, आज लगे लाज सखी
धड़के मेरा दिल, हो, सखी धड़के मेरा दिल
तार पे जीवन की मधुर रागिनी सुनाए कोई
प्यार भरे गीत सखी बार-बार गाए कोई
बाँसुरी बजाए सखी, गाए सखी, री, कोई छैलवा, हो
कोई अलबेलवा, हो, कोई छैलवा, हो
Aaj Mere Man Mein Sakhi was written by Shakeel Badayuni & Mehboob.
Aaj Mere Man Mein Sakhi was produced by Naushad.
Lata Mangeshkar released Aaj Mere Man Mein Sakhi on Fri Jul 04 1952.