Khairiyat Lyrics

[Intro]
ऐ दो जहाँ के मालिक सुन ले मेरी गुज़ारिश
ऐ दो जहाँ के मालिक सुन ले मेरी गुज़ारिश
मेरे जिगर के टुकड़े के वास्ते ये ख़्वाहिश
वो जहाँ भी, जिस जगह हो, तेरा हाथ सर पे रखना
हर दम, हर घड़ी, हाँ, तू फ़िक्र उसकी करना

[Chorus]
उसे ख़ैरियत से रखना, उसे ख़ैरियत से रखना
उसे ख़ैरियत से रखना, बस ख़ैरियत से रखना

[Instrumental-break]

[Verse]
कभी तेज़ धुप उसका बदन जला ना पाए
कभी तेज़ धुप उसका बदन जला ना पाए
कभी बारिशें उसको बीमार कर ना पाए
खुली हाफ तन पे उसके, तेरे हाथों से तू ढकना
उसको लगे ना ठोकर, इतना तू करम करना

[Chorus]
उसे ख़ैरियत से रखना, उसे ख़ैरियत से रखना
उसे ख़ैरियत से रखना, बस ख़ैरियत से रखना

[Refrain]
ख़ैरियत से रखना
ख़ैरियत से
ख़ैरियत से रखना

[Chorus]
उसे ख़ैरियत से रखना, उसे ख़ैरियत से रखना
उसे ख़ैरियत से रखना, उसे ख़ैरियत से रखना
उसे ख़ैरियत से रखना

Khairiyat Q&A

Who wrote Khairiyat's ?

Khairiyat was written by Sayeed Quadri.

Who produced Khairiyat's ?

Khairiyat was produced by Mithoon.

When did Arijit Singh release Khairiyat?

Arijit Singh released Khairiyat on Tue Jul 18 2023.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com