Phir Bhi Tumko Chaahunga is a song from the Indian film Half Girlfriend. The song was written in Nazm (a part of Urdu poetry) style in 2001 by the writer Manoj Muntashir, while he was working for the TV show Yatra. Muntashir wrote the Nazm in his diary at Dal Lake in Kashmir while thinking of his wi...
[Verse 1: Arijit Singh]
तुम मेरे हो, इस पल मेरे हो
कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो, तुम तुम ना रहो
कुछ ऐसा हो, हम हम ना रहें
ये रास्ते अलग हो जाएँ
चलते-चलते हम खो जाएँ
[Chorus: Arijit Singh]
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मेरी जान, मैं हर ख़ामोशी में
तेरे प्यार के नग़्मे गाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
[Verse 2: Arijit Singh]
ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम
जैसे हवाएँ साँसों को
ऐसे तलाशूँ मैं तुमको
जैसे कि पैर ज़मीनों को
हँसना या रोना हो मुझे
पागल सा ढूँढूँ मैं तुम्हें
कल मुझसे मोहब्बत हो ना हो
कल मुझको इजाज़त हो ना हो
टूटे दिल के टुकड़े ले कर
तेरे दर पे ही रह जाऊँगा
[Chorus: Arijit Singh]
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
[Verse 3: Shashaa Tirupati & Arijit Singh]
तुम यूँ मिले हो जब से मुझे
और सुनहरी मैं लगती हूँ
सिर्फ़ लबों से नहीं अब तो
पूरे बदन से हँसती हूँ
मेरे दिन-रात सलोने से
सब हैं तेरे ही होने से
ये साथ हमेशा होगा नहीं
तुम और कहीं, मैं और कहीं
लेकिन जब याद करोगे तुम
मैं बनके हवा आ जाऊँगा, ओ-ओ, ओ-ओ
[Chorus: Arijit Singh]
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
Phir Bhi Tumko Chaahunga was written by Manoj Muntashir.
Phir Bhi Tumko Chaahunga was produced by Mithoon.
Arijit-singh-and-shashaa-tirupati released Phir Bhi Tumko Chaahunga on Tue Apr 18 2017.