[Garvit Soni & Priyansh Srivastava "Keh Do Na" के बोल]
[Verse 1]
होश में नहीं, मदहोशी में था
इशारे तुम्हारे, ना समझा
हाँ, होश में नहीं मदहोशी में था
इशारे तुम्हारे, ना समझा
सांझ में घुल जाते वो लम्हे
हम बैठे रहते एक जगह पे
ख़ामोशियाँ कहती रहे
[Pre-Chorus]
इतनी देर से, इंतेज़ार कर रहे हो
होंठों को क्यों सिये बैठे हो?
कह दो ना, कह दो ना
कह दो ना
[Chorus]
इतनी देर से, इंतेज़ार कर रहे हो
होंठों को क्यों सिये बैठे हो?
कह दो ना, कह दो ना
कह दो ना
[Verse 2]
तुम पास हो, तो क्या ग़म है?
तुम दूर तो, आँखें नम हैं
बाहों में भरके तुम्हें
जाने न दूंगा अभी
छोड़ भी दो न ये सारी बातें
नज़दीकियाँ कहती रहे
क्यों उलझी सी लगे? वो सारी यादें
कटती ना तुम बिन, अब मेरी रातें
समझो ना, समझो ना
समझो ना
[Outro]
इतनी देर से इंतेज़ार कर रहे हो
होंठों को क्यों सिये बैठे हो?
कह दो ना, कह दो ना
कह दो ना, हाय
कह दो ना, कह दो ना
Garvit Soni released Keh Do Na on Tue Apr 09 2024.