[Garvit Soni & Priyansh Srivastava "Jiya Mera" के बोल]
[Pre-Chorus: Priyansh Srivastava]
तेरे बिना, तेरे बिना
लागे नहीं, जिया मेरा
[Chorus: Garvit Soni]
दूर है क्यों? पास आ
तन्हा मैं, तेरे बिना
[Verse 1: Garvit Soni & Priyansh Srivastava]
मन में बसता है तेरा ही चेहरा
होने वाला है नया सवेरा
नींद फिर भी मुझको क्यों न आये, रे?
आये, रे?
जब से तूने मुझसे मुह है फेरा
दिल भी कह रहा है मुझसे मेरा
"बिन तेरे ना जी सकूँ मैं, हाय रे, हाय रे"
[Pre-Chorus: Priyansh Srivastava]
तेरे बिना, तेरे बिना
लागे नहीं, जिया मेरा
[Chorus: Garvit Soni]
दूर है क्यों? पास आ
तन्हा मैं, तेरे बिना
[Refrain: Garvit Soni & Priyansh Srivastava]
कहना है ये "तुमसे दूर ना मैं रह सकूँ, रह सकूँ"
मेरी हो जो तुम तो पूरी हो हर जुस्तुजू, जुस्तुजू
तेरी आँखों में था कुछ ऐसा नशा
धीरे-धीरे जो मुझपे चढ़ता गया
[Verse 2: Garvit Soni & Priyansh Srivastava]
दिन ढले तो याद तेरा आना
तुझको देख-देख मुस्कुराना
तू हंसे तो दिल ये थाम जाए रे, जाए रे
मेरी राहें चाहे तेरा हो ना
तुझको बाहों में ही भरके रोना
दूरियाँ ना सह सकूँ मैं, हाय रे, हाय रे
[Pre-Chorus: Priyansh Srivastava]
तेरे बिना, तेरे बिना
लागे नहीं, जिया मेरा
[Chorus: Garvit Soni]
दूर है क्यों? पास आ
तन्हा मैं, तेरे बिना
Jiya Mera was written by Priyansh Srivastava.
Jiya Mera was produced by .
Garvit Soni released Jiya Mera on Tue Apr 09 2024.