[Chorus]
कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले, मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
[Verse 1]
आई हो कहाँ से, गोरी, आँखों में प्यार लेके?
आई हो कहाँ से, गोरी, आँखों में प्यार लेके?
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार लेके
दिल्ली शहर का सारा मीना बज़ार लेके
दिल्ली शहर का सारा मीना बज़ार लेके
[Chorus]
झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले, मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
[Verse 2]
Motor, ना बंगला माँगूँ, झुमका, ना हार माँगूँ
Motor, ना बंगला माँगूँ, झुमका, ना हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले, दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ
[Chorus]
क़िस्मत बना दे मेरी, दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
[Verse 3]
जब से है देखा तुझको, हो गए ग़ुलाम तेरे
जब से है देखा तुझको, हो गए ग़ुलाम तेरे
अपना बना ले, गोरी, आएँगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
[Chorus]
कुर्ता ये जाली वाला, उस पर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले, मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
Kajra Mohabbat Wala was written by S. H. Bihari.
Kajra Mohabbat Wala was produced by O. P. Nayyar.
Asha Bhosle & Shamshad Begum released Kajra Mohabbat Wala on Mon Jan 01 1968.