“Aao Huzoor Tumko” is a song composed by O. P. Nayyar and sung by Asha Bhosle for the 1968 Bollywood film Kismat.
Lyricist(s): Noor Devasi
Released: 1968
Composer(s): O. P. Nayyar
Genre: Cabaret tune
हमसे रौशन हैं चाँद और तारे
हमको दामन समझिए ग़ैरत का
उठ गए हम अगर ज़माने से
नाम मिट जाएगा मोहब्बत का
दिल है नाज़ुक कली से फूलों से
ये ना टूटे ख़याल रखिएगा
और अगर आप से ये टूट गया
जान-ए-जां इतना ही समझिएगा
क्या?
फिर कोई बाँवरी मोहब्बत की
अपनी ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेगी
आरती फिर किसी कन्हैया की
कोई राधा नहीं उतारेगी
आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर, आओ
हमराज़, हमख़याल तो हो, हमनज़र बनो
तय होगा ज़िन्दगी का सफ़र, हमसफ़र बनो
हमराज़, हमख़याल तो हो, हमनज़र बनो
तय होगा ज़िन्दगी का सफ़र, हमसफ़र बनो
चाहत के उजले उजले नज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर, आओ
लिख दो
लिख दो किताब-ए-दिल पे कोई ऐसी दास्ताँ
जिस की मिसाल दे न सके सातों आसमां
लिख दो किताब-ए-दिल पे कोई ऐसी दास्ताँ
जिस की मिसाल दे न सके सातों आसमां
बाहों में बाहें ड़ाले, हज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर, आओ
Aao Huzoor Tumko was written by .
Aao Huzoor Tumko was produced by O. P. Nayyar.
Asha Bhosle released Aao Huzoor Tumko on Mon Jan 01 1968.