जिसका आना जिगर पे लगाए चोट
जिसके जाने से बम फटे, atom बम
हो जाए विस्फोट
आशिक़ों की है शामत या आफ़त है
चाँद baby हैं आई, क़यामत है
आशिक़ों में जिसका title Titanic
ओ, आशिक़ों में जिसका title Titanic
मुआ किनारा दिखाकर के डुबा दे गया
झल्ला, मेरा आशिक़ झल्ला
वल्लाह, मेरा बलमा झल्ला
वल्लाह, मेरा झल्ला, वल्लाह-वल्लाह
हमने समझा था golden jubilee जिसे
हाय, समझा हमने था golden jubilee जिसे
ओ, वो तो matinée दिखाकर के चुम्मा ले गया
झल्ला, मेरा आशिक़ झल्ला
वल्लाह, मेरा बलमा झल्ला
वल्लाह, मेरा झल्ला, वल्लाह-वल्लाह
महफ़िल सज्जनों की, जेंटलमनों की
Uh, महफ़िल सज्जनों की, जेंटलमनों की है
महफ़िल सज्जनों की, जेंटलमनों की है
बेवड़ा कोई हो जाए तो आए मज़ा
आओ, नज़रों से पीने में क्या गुनाह है?
बाख़ुदा, कैसे पीते हो रूह अफ़ज़ा?
जिस lover की ख़बर पेपरों में है
दिल की breaking news उसको सुनाए कोई
कैसे नज़र से कमर का रट्टा लगे
इसको मेरी geometry भी दिखाए कोई
झल्ला, मेरा आशिक़ झल्ला
वल्लाह, मेरा बलमा झल्ला
वल्लाह, मेरा झल्ला, वल्लाह-वल्लाह
क्या बताएँ
जिसको सनम मानकर शब-भर मरे
हाय, जिसको सनम मानकर शब-भर मरे
वो कमीना सुबह होते फुर हो गया
जिसको मोहब्बत का teacher कहते रहे
वो फटीचर, एक lesson में fail हो गया
कस के jean-pant gentleman जो बने
रात-भर पैजामे से लड़ता रहा
हम जगाते रहे, दिल जलाते रहे
वो जँभाई रज़ाई में लगाता रहा
झल्ला, मेरा आशिक़ झल्ला
वल्लाह, मेरा बलमा झल्ला
वल्लाह, मेरा झल्ला, वल्लाह-वल्लाह
झल्ला (वल्लाह)
वल्लाह, वल्लाह
हाँ, मेरा hero, मेरा आशिक़
मेरा मजनूँ, मेरा सय्याँ
मेरा बलमा, वल्लाह, हाय
मेरा झल्ला, वल्लाह, हाय-हाय
Hero, आशिक़ झल्ला, वल्लाह
सय्याँ, बलमा झल्ला, वल्लाह
झल्ला, झल्ला, झल्ला
वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह
झल्ला
Jhalla Wallah was written by Kausar Munir.
Jhalla Wallah was produced by Amit Trivedi.
Shreya Ghoshal released Jhalla Wallah on Tue Dec 04 2012.