["Gulmohar" के बोल]
[Verse 1]
शाम की धूप में, गुलमोहर की छाँव में
यादों की महफ़िल जमी
ज़िक्र था तेरा और थोड़ी सी फ़िक्र मेरी
[Pre-Chorus]
दूर नज़र में, उन छोटे से टीलों पे, ख़्वाबों की काई जमी
तुम ही थे फिसले और हम भी थे बिख़रे वहाँ
[Chorus]
फ़िर उसी स्याही से लिखते हम बातें वही
[Verse 2]
छज्जों के जालों में, उन मट्टी के यारों में
हम ख़ुद को यूं छोड़ चले
गूँजते अब भी वहाँ तेरे और मेरे निशाँ
[Pre-Chorus]
दूर नज़र में, उन छोटे से टीलों पे, ख़्वाबों की काई जमी
तुम ही थे फिसले और हम भी थे बिख़रे वहाँ
अब लाखों की भीड़ में रातों की नींदें कहाँ
[Chorus]
फ़िर उसी स्याही से लिखते हम बातें वही
Gulmohar was written by Ramil Ganjoo.
Gulmohar was produced by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Gulmohar on Mon Sep 27 2021.