["Bhoola na tujhe" के बोल]
[Verse 1]
चारदीवारी में छुपा एक अफ़साना
तेरे लिए जो लिखा था एक तराना
गाऊँगा जब कभी तो याद आएगी
मेरी हर कहानी में तू चली आएगी
[Chorus]
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
[Verse 2]
रातों की परछाइयों में मैं
ढूँढता हूँ तुझको ही अक्सर
बातों की गहराइयों में मैं
पाता हूँ तुझको ही हर पल
[Verse 3]
ख़्वाबों के हर मोड़ पर अक्स है तेरा
साँसों में चल रहा जो, एक राज़ है तेरा
गाऊँगा जब कभी तो याद आएगी
मेरी हर कहानी में तू चली आएगी
[Chorus]
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
Bhoola na tujhe was written by Ramil Ganjoo.
Bhoola na tujhe was produced by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Bhoola na tujhe on Wed Nov 10 2021.