छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार-भरा दिल तोड़ गए
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार-भरा दिल टूट गया
फूल संग मुस्काए कलियाँ, मैं कैसे मुस्काऊँ?
बादल देख के भर आईं अखियाँ
बादल देख के भर आईं अखियाँ, छम-छम नीर बहाऊँ
मैं छम-छम नीर बहाऊँ
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार-भरा दिल टूट गया
दिल की लगी को क्या कोई जाने, मैं जानूँ, दिल जाने
पलकों की छाया में नाचें
पलकों की छाया में नाचें दर्द-भरे अफ़साने
हाय, दर्द-भरे अफ़साने
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार-भरा दिल तोड़ गए
पहले मन में आग लगी और फिर बरसी बरसात
ऐसी चली बिरह की आँधी
ऐसी चली बिरह की आँधी, तड़पत हूँ दिन-रात
हाय, मैं तड़पत हूँ दिन-रात
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
Chhod Gaye Balam Mujhe was written by Hasrat Jaipuri.
Chhod Gaye Balam Mujhe was produced by Shankar - Jaikishan.
Lata Mangeshkar & Mukesh released Chhod Gaye Balam Mujhe on Sat Dec 31 1949.