अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
मेरे बलम
मेरे बलम मुझको ना भुलाना
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
तुझसे बिछड़ कर दूर हुई
मिलने से मजबूर हुई
तुझसे बिछड़ कर दूर हुई
मिलने से मजबूर हुई
रो-रो के दिल ने तुझको पुकारा
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
तुझसे मिलन की आस लगी
नैना रस की प्यास लगी
तुझसे मिलन की आस लगी
नैना रस की प्यास लगी
मुझको है तेरा ग़म भी प्यारा
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
पंख लगे, उड़ जाऊँ मैं
लेकिन कैसे आऊँ मैं?
पंख लगे, उड़ जाऊँ मैं
लेकिन कैसे आऊँ मैं?
बेबस हुई, क़िस्मत ने मारा
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
Ab Mera Kaun Sahara was written by Hasrat Jaipuri.
Ab Mera Kaun Sahara was produced by Shankar - Jaikishan.
Lata Mangeshkar released Ab Mera Kaun Sahara on Sat Dec 31 1949.