Ae Phansa Lyrics

ऐ फँसा
मम अरे अरे अरे
उसका छूटा घरबार संसार
जो करके प्यार यार किसी के
दिल में बसा बसा बसा ऐ फँसा
उसका छूटा घरबार संसार
जो करके प्यार यार किसी के
दिल में बसा बसा बसा
ऐ ऐ ऐ ऐ फँसा
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला

यह एक साल बचपन और
जवानी के बीच का
बड़ा बुरा होता है यह एक साल
नौजवानों का नादानों
का दीवानों का
यह एक साल बचपन और
जवानी के बीच का
बड़ा बुरा होता है
आशिक़ का हो गया नाम
बदनाम हुआ अंजाम सुबह-ो-शाम
ज़माना हंसा हंसा
हँसा ऐ फँसा

उसका छूटा घरबार संसार
जो करके प्यार यार किसी के
दिल में बसा बसा बसा
ऐ ऐ ऐ ऐ फँसा
बचाके आँख पँछी
पिंजरा लेके उड़ जाए तो
शायद जान बच
जाए बचाके आँख
किसी झरोखे से किसी
मौके से कभी धोखे से
बचाके आँख पँछी
पिंजरा लेके उड़ जाए तो
शायद जान बच जाए
जीना हुआ दुश्वार दिलदार
के लगा आर पार तीर
किसी ने कैसा कैसा कैसा
ऐ ऐ ऐ ऐ फँसा
उसका छूटा घरबार संसार
जो करके प्यार यार किसी के
दिल में बसा बसा बसा
ऐ फँसा

यह प्रेमरोग बड़े
बड़े जोगी सपेरों के
बस में नहीं होता
है यह प्रेमरोग
प्यार करते हैं लोग मरते
हैं कहाँ दररते हैं
यह प्रेमरोग बड़े
बड़े जोगी सपेरों के
बस में नहीं होता है
उसने लिया बैराग जब
से भागके लगी आग
नागणों ने जिस्से डांस
डंसा डंसा ऐ फँसा
उसका छूटा घरबार संसार
जो करके प्यार यार किसी
के दिल में बसा बसा बसा

Ae Phansa Q&A

Who wrote Ae Phansa's ?

Ae Phansa was written by Lata Mangeshkar.

Who produced Ae Phansa's ?

Ae Phansa was produced by Lata Mangeshkar.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com