नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
चैन कहाँ मोहे, सजन साँवरे
नैन हुए बाँवरे
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
देखते ही देखते मैं खो गई
देखते ही देखते मैं खो गई
जागते ही जागते मैं सो गई
जागते ही जागते मैं सो गई
अब कभी मैं जागना ना चाहूँ रे
अब कभी मैं जागना ना चाहूँ रे
नैन हुए बाँवरे
चलते-चलते पाँव मेरे थम गए
चलते-चलते पाँव मेरे थम गए
तुम मिले तो दिल के सारे ग़म गए
तुम मिले तो दिल के सारे ग़म गए
मिल गई ज़ुल्फ़ों की ठंडी छाँव रे
मिल गई ज़ुल्फ़ों की ठंडी छाँव रे
नैन हुए बाँवरे
धड़कनें दिल की छुपाऊँ किस तरह? ओ
धड़कनें दिल की छुपाऊँ किस तरह?
लाज का घूँघट उठाऊँ किस तरह?
लाज का घूँघट उठाऊँ किस तरह?
किस तरह साजन तेरी बन जाऊँ रे?
किस तरह साजन तेरी बन जाऊँ रे?
नैन हुए बाँवरे
नैनों से नैना तेरे कुछ कह गए, ओ
नैनों से नैना तेरे कुछ कह गए
प्यार की लहरों में दो दिल बह गए
प्यार की लहरों में दो दिल बह गए
अब रुके ना प्रीत की ये नाव रे
अब रुके ना प्रीत की ये नाव रे
नैन हुए बाँवरे
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
चैन कहाँ मोहे, सजन साँवरे
नैन हुए बाँवरे
Nain Mile Nain was written by Prem Dhawan.
Nain Mile Nain was produced by Anil Biswas.
Lata Mangeshkar & Talat Mahmood released Nain Mile Nain on Sat Dec 01 1951.