मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, "आज़मा के देखो," दिल कहता है दिलदार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
जिन रास्तों से निकलूँ एक धूम सी मचा दूँ
जिन महफिलों में जाऊँ, वो महफिलें सजा दूँ
जिन रास्तों से निकलूँ एक धूम सी मचा दूँ
जिन महफिलों में जाऊँ, वो महफिलें सजा दूँ
मैं राही हूँ अलबेला और प्यासा हूँ दीदार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, "आज़मा के देखो," दिल कहता है दिलदार का
मैं क्या करूँ के ज़ालिम, सूरत ही ऐसी पाई
दिल मेरा आईना है, दिल में नहीं बुराई
मेरे दिल को दिल में ले लो है हीरा एतबार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, "आज़मा के देखो," दिल कहता है दिलदार का
दुनिया की वादियों में बिन यार कैसे जीना?
दरिया भी सूना-सूना जब तक ना हो सफीना
दुनिया की वादियों में बिन यार कैसे जीना?
दरिया भी सूना-सूना जब तक ना हो सफीना
अरे, सुन लो दुनिया वालों ये नग़मा दिल के तार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, "आज़मा के देखो," दिल कहता है दिलदार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
Mujhe Apna Yaar Bana Lo, Pt. 1 was written by Hasrat Jaipuri.
Mujhe Apna Yaar Bana Lo, Pt. 1 was produced by Shankar - Jaikishan.
Mohammed Rafi released Mujhe Apna Yaar Bana Lo, Pt. 1 on Fri Dec 01 1961.