ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये
ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये
तो भी, देखो, मन नहीं जागे
पीछे-पीछे सपनों के भागे
हे, तो भी, देखो, मन नहीं जागे
पीछे-पीछे सपनों के भागे
एक दिन सपनों का राही
चला जाए सपनों से आगे, कहाँ?
ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये
जिन्होंने सजाए यहाँ मेले
सुख-दुःख संग-संग झेले
हे, जिन्होंने सजाए यहाँ मेले
सुख-दुःख संग-संग झेले
वो ही चुनकर खामोशी
यूँ चले जाए अकेले, कहाँ?
ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये
Zindagi Kaisi Hai Paheli was written by Yogesh.
Zindagi Kaisi Hai Paheli was produced by Salil Chowdhury.
Manna Dey released Zindagi Kaisi Hai Paheli on Thu Dec 31 1970.