[Intro: Vishal Mishra]
याद रखूँगा मैं ये बेवफ़ाई, यार मेरे
सिर्फ़ लगी चाहत में तन्हाई हाथ मेरे
[Pre-Chorus: Vishal Mishra]
मैं दिल को समझा लूँगा
मैं दिल को समझा लूँगा, तू ख़याल तेरा रखना
[Chorus: Vishal Mishra]
'ज़िहाल-ए-मिस्कीं मकुन-ब-रंजिश
बहाल-ए-हिज्रा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
[Chorus: Shreya Ghoshal]
’ज़िहाल-ए-मिस्कीं मकुन-ब-रंजिश
बहाल-ए-हिज्रा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
[Instrumental-break]
[Verse 1: Vishal Mishra & Shreya Ghoshal]
टूटे दिल को जोड़ें कैसे, ये बताते जाओ?
ज़िंदा रहने की बस हमको इक वजह दे जाओ
यूँ ना फिरो, हमसे आँखें तो मिलाते जाओ
कोई वादा कर जाओ, कोई दुआ दे जाओ
मेरे लिए थोड़ी सी...
मेरे लिए थोड़ी सी दिल में तो जगह रखना
[Interlude: Shreya Ghoshal]
ख़ुशी तुम्हारी है जब इसी में
तो हम भी आँसू छुपा ही लेंगे
वजह जो पूछेगा ये ज़माना
कोई बहाना बना ही लेंगे
[Hook: Vishal Mishra]
"चाहे जो तू, पाए वो तू," ये मेरी फ़रियाद है
जी लें चाहें, तुम बिन, यारा, होना तो बर्बाद है
जब तक ना मर जाएँ हम, उस पल का इंतज़ार है
इतना ही था कहना
[Pre-Chorus: Vishal Mishra]
तक़दीर में तेरा-मेरा...
तक़दीर में तेरा-मेरा ये साथ यहीं तक था
[Chorus: Vishal Mishra & Shreya Ghoshal]
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
Zihaal e Miskin was written by Kunaal Vermaa.
Zihaal e Miskin was produced by Javed-Mohsin.
Javed-Mohsin released Zihaal e Miskin on Thu May 25 2023.