[Jubin Nautiyal "Yuhi Safar" के बोल]
[Verse 1]
साथ सफ़र कर रहे हैं दोनों दो किनारों के जैसे
होने से तेरे खिल रहा है दिल सौ बहारों के जैसे
ओ-ओ, ओ-ओ
साथ सफ़र कर रहे हैं दोनों दो किनारों के जैसे
होने से तेरे खिल रहा है दिल सौ बहारों के जैसे
[Pre-Chorus]
होने से तेरे यक़ीं हो रहा है
जैसा भी ग़म हो, छंट जाएगा
[Chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
[Verse 2]
बातें ये तेरी तीखी-मीठी सुन के ठंडी-ठंडी
राहत मिले, राहत मिले
ख़्वाबों-कहानियों में जैसा सुनते थे वैसी
चाहत मिले, चाहत मिले
[Pre-Chorus]
ख़ुशियाँ सितम हो, ज़्यादा या कम हो
हम दोनों में सब बंट जाएगा
[Chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
[Bridge]
इन आँखों में देखो कभी
जानोगे तुम क्या रोशनी है
एक दुनिया है जो के हो तुम
और वहाँ कोई नहीं है
[Pre-Chorus]
रास्ता ही हैं घर हमारा
पा लिया है जो संग तुम्हारा
पास चलने से फ़ासला ये घट जाएगा
[Chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
[Outro]
(यूँ ही सफ़र) ये सफ़र (यूँ ही सफ़र)
(यूँ ही सफ़र) कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
Yuhi Safar was written by Vishal Mishra.
Yuhi Safar was produced by Kandarpa Kalita & Bitupon Baruah.
Vishal Mishra released Yuhi Safar on Mon Jul 14 2025.