[Intro]
तेरी बाँहों में हम जीते-मरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
तेरी बाँहों में हम जीते-मरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[Chorus]
हम ने देखी नहीं ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[Verse 1]
आज करो तुम हम से बस चाहत की बातें
काटने से कटती नहीं अब तो तनहा रातें
ख़ाब बना के तुम को आँखों में रख लेंगे
बेक़रारियाँ कह रही हैं, "हम चैन तुम को देंगे"
[Pre-Chorus]
आ के आग़ोश में हम सँवरते रहें
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
तेरी बाँहों में हम जीते-मरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[Chorus]
हम ने देखी नहीं ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[Verse 2]
यूँ अगर देखोगे दीवाना कर दोगे
इश्क़ में हमें यार तुम तो मस्ताना कर दोगे
बात मेरी तुम मानो, दीवानापन छोड़ो
ना करो हमें बेक़रार, क़समों को ना तोड़ो
[Pre-Chorus]
ख़ुशबुओं की तरह हम बिखरते रहें
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
तेरी बाँहों में हम जीते-मरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[Chorus]
हम ने देखी नहीं ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
Youn Hi Hum Tumse Pyar Karte Rahein was written by Sameer.
Youn Hi Hum Tumse Pyar Karte Rahein was produced by Ram Sampath.
Shreya Ghoshal & Sonu Nigam released Youn Hi Hum Tumse Pyar Karte Rahein on Fri Oct 17 2003.