Yeshu Naam Mahan Hai by Sahil Vishwakarma (Ft. Kevin Kathariya)
Yeshu Naam Mahan Hai by Sahil Vishwakarma (Ft. Kevin Kathariya)

Yeshu Naam Mahan Hai

Sahil Vishwakarma

Download "Yeshu Naam Mahan Hai"

Yeshu Naam Mahan Hai by Sahil Vishwakarma (Ft. Kevin Kathariya)

Release Date
Wed Mar 23 2022
Performed by
Sahil Vishwakarma
Produced by

Yeshu Naam Mahan Hai Lyrics

Verse 1
आदि में वचन था
वचन परमेश्वर के साथ था
और वचन ही परमेश्वर था
वचन शरीर बना हमारे बीच में रहा
हमारे साथ उसने डेरा किया
वह जिवीत परमेश्वर हैं
वह जगत का मसीहा
वह स्वर्ग से उतरी रोटी हमारे लिए
वह रोटी जो हमारे लिए तोडी गई
वह लहु जो हमारे लिए बहाया गया
वह दुनिया में था
दुनिया ने उसे ना जाना
येशु मसीह वह वचन हैं जिससे दुनिया बनीं
वह सृष्टि के पहले जो आवाज दोनों ने सुनी
वह ऐसा चमत्कार जो कभी किसी ने ना देखा
येशु स्वर्ग का वचन हैं मनुष्य के रूप में
सारी सामर्थ्य हैं येशु ही के नाम में
शैतान को भगाने की
मर्दों को जिलाने
बहरो को सुनाने की
लंगड़े को चलाने की

(कोरस)
सिर्फ येशु वह नाम हैं, जो सबसे महान हैं
उसके नाम में झुकती जमी और आसमान हैं
हर घुटना टिकेगी, हर जुबान कहेगी
उसके जैसा कोई नहीं
उसके जैसा कहीं नहीं

(Verse 2)
वह अल्फा, ओमेगा
वह आदि, वह अंत
बाईबल कहती वह निर्बल का बल
उसने मौत को हराया विश्व पर जय पाया
वह हैं महान और सर्वशक्तिमान
वह रोटी जो विश्व को जिवन देती हैं
यही तो विश्व की सच्चाई हैं
पापों का कर्ज जो उसने मिटा दिया
मौत को हरा कर उसने हमें जिला दिया
स्वर्गीय स्थानों में मसीह के साथ बैठा दिया
उसने प्यार किया अपना जान दे दिया
सारे शैतान को हराने विश्व पर जय पाने अपना नाम दे दिया
(उसके नाम में आसमान झुकती हैं
पहाड़ टलते हैं
आंधी थमती हैं
और यह चाँद, यह तारे
यह धरती आसमान उसके नाम में ही बना है यह सब सारा जहाँ
यही कारण है मुझे बनाया है महान
मैं डर नहीं सकता
मै कभी गिर नही सकता
उसका जिवन हैं मुझमे मै मर नही सकता)

सब कुछ है संभव येशु ही के नाम में
मैं लेता उसका नाम मेरे हर एक काम में
खुदा हैं वह मेरा वह मेरा है जहाँ
उसने क्रुस पर अपनी जान दी
(सुनो सारा यह जहाँ )[2]

(योग्यता दि हैं उसने सब बदलने को
चाहता है वह आप के साथ कुछ करने को
हम हैं वाचा कि संतान
दि पवित्र आत्मा का वरदान
उसके नाम में ही मिला है हमें हर एक समाधान )

(कोरस)
सिर्फ येशु वह नाम हैं, जो सबसे महान हैं
उसके नाम में झुकती जमी और आसमान हैं
हर घुटना टिकेगी, हर जुबान कहेगी
उसके जैसा कोई नहीं, उप
उसके जैसा कहीं नहीं

Yeshu Naam Mahan Hai Q&A

Who wrote Yeshu Naam Mahan Hai's ?

Yeshu Naam Mahan Hai was written by Sahil Vishwakarma.

Who produced Yeshu Naam Mahan Hai's ?

Yeshu Naam Mahan Hai was produced by .

When did Sahil Vishwakarma release Yeshu Naam Mahan Hai?

Sahil Vishwakarma released Yeshu Naam Mahan Hai on Wed Mar 23 2022.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com