[Verse 1]
गुनगुनी धूप जैसी हैं जो बातें तेरी
याद आने लगी हैं आते-जाते तेरी
तूने ख़ाबों से भर दी सूनी रातें मेरी
तुझे पा के जीने लगा हूँ मैं
[Chorus]
ये सारी बात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
हसीं ये रात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
[Verse 2]
हो, पता है तुम्हें ही दिल की बारीकी मेरी
है तुम्हीं से ही रोशन सारी तारीकी मेरी
मेरे टूटे मकाँ की छत पे ये आफ़ताब तब तक है
तुम्हारा ये साथ जब तक है
[Chorus]
ये सारी बात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
हसीं ये रात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
[Verse 3]
होते हैं ज़मीनों से यूँ तो दूर आसमाँ
दोनों का मगर देखो गहरा है वास्ता
ढूँढा है चाहे दिल ने मुश्किल सा रास्ता
तुझे पा के जीने लगा हूँ मैं, हाँ
[Chorus]
ये सारी बात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
हसीं ये रात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक...
[Outro]
है-है-है, है-है-है, है-है-है, है-है
है-है-है, है-है-है, है-है-है, है-है
Yeh Saari Baat was written by Gurpreet Saini & Gautam G Sharma.
Yeh Saari Baat was produced by Aditya Dev.
Rochak-kohli released Yeh Saari Baat on Tue Jun 09 2020.