[Ramil Ganjoo "Ye Zindagi" के बोल]
[Verse 1]
यह ज़िंदगी बदलती रही
बदला फ़िर एक आशियाँ
[Chorus]
कोई भी जाने ना यह
कोई पहचाने ना यह
क़ाबू में किसके जहाँ
यह क्या है सब चल रहा
यह क्यों है सब चल रहा
क़ाबू में किसके यहाँ
[Verse 2]
तक़दीर पर मुक़दमा
चलाने से क्या फ़ायदा?
[Chorus]
कोई यह जाने ना यह
कोई पहचाने ना यह
क़ाबू में किसके जहाँ
यह क्या है सब चल रहा
यह क्यों है सब चल रहा
क़ाबू में किसके यहाँ
[Post-Chorus]
Mh, hm, hm
Mh, hm-hm, hm, hm
Mh, hm
Mh, hm-hm, hm, hm
[Bridge]
दूर, कहीं दूर
मेरा बचपन है बैठा हुआ
आस में यहीं
गिन लूँगा उसको मैं फ़िर कभी
[Pre-Chorus]
पर यह ज़िंदगी बदलती रही
बदला फ़िर एक आशियाँ
[Chorus]
कोई यह जाने ना यह
कोई पहचाने ना यह
क़ाबू में किसके जहाँ
यह क्या है सब चल रहा
यह क्यों है सब चल रहा
क़ाबू में किसके है, हाँ
[Outro]
कोई भी जाने ना यह
कोई पहचाने ना यह
क़ाबू में किसके जहाँ
Mh, hm-hm, hm, hm, hm-hm
Mh-hm, hm, hm-hm, hm
Mh, hm-hm, hm, hm
Ye Zindagi was written by Ramil Ganjoo.
Ye Zindagi was produced by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Ye Zindagi on Fri Dec 15 2023.