वो सात दिन बस चल दिए
कोई फ़िकर नहीं
क्या रास्ते या मंज़िलें
कोई ख़बर नहीं
♪
वो सात दिन कैसे जिएँ?
तू सामने नहीं
तेरे हवाले हो गए
ये पल मेरे सभी
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
♪
वो सात दिन भी बह गए
तेरी ही यादों में
तू अजनबी या मेरे क़रीब?
क्या है हमारी तक़दीर?
मुझको पीछे छोड़ के फ़िर से
आगे बढ़ जाओगे तुम
मुझको तन्हा छोड़ के फ़िर से
मुड़ के भी ना देखोगे तुम
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
मेरी इन साँसों में है तेरी रूह
तेरी निगाहों से दूर
मेरी इन बातों में बस तू ही तू
कैसे भुलाऊँ वो नूर
तू जो है साँझ में छिपी
तेरी दुनिया, तू मेरी सुबह
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
Lyrics provided by Musixmatch
Raghav-meattle released Woh saat din on Fri Oct 14 2022.